बैतूल सनातन ब्राह्मण महासमाज धूमधाम से मनायेगा परशुराम जयंती
बैतूल। बैतूल सनातन ब्राह्मण महासमाज के तत्वावधान में कल 9 मई सोमवार को भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनायेगा। महासमाज के उपाध्यक्ष पंडित रवि त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर प्रात: 8:30 बजे जिला अस्पताल में अंकुरित आहार वितरण, 9:10 बजे प्रात: रेल्वे स्टेशन में जलसेवा, 10 बजे बडोरा स्थित निर्माणाधीन परशुराम मंदिर पर सभा का आयोजन के साथ भव्य शोभा यात्रा शाम 6 बजे राधाकृष्ण धर्मशाला से प्रारंभी होकर गंज के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: धर्मशाला में संपन्न होगी। शोभायात्रा के पश्चात धर्मशाला में महाआरती एवं बुजूर्गो का सम्मान समारोह एवं भोजन प्रसादी कार्यक्रम संपन्न होगा। श्री त्रिपाठी ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।