रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
बैतूल। सनातन ब्राह्मण महिला सभा द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आज 8 मई को महिलाओं द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगितायें दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक वनिता समाज कॉलेज चौक पर आयोजित की जाएगी। श्रीमती मिनाक्षी शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाले सभी विजेताओं को कल 9 मई परशुराम जयंती के दिन शोभा यात्रा के बाद राधाकृष्ण धर्मशाला में पुरूस्कृत किया जाएगा। श्रीमती शुक्ला ने सभी ब्राह्मण समाज की महिलाओं एवं ब”ाों उपस्थित होने की अपील की है।