बैतूल सनातन ब्राह्मण महासमाज ने माना आभार
बैतूल। बैतूल सनातन ब्राह्मण महासमाज के तत्वावधान सोमवार रात्रि को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर देर रात राधाकृष्ण धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया जिसमें श्रीकृष्ण पंजाबी सेवा समिति, आलोक भार्गव, शेषनारायण मिश्रा परिवार, सूरज स्वीट्स, रमेश भाटिया, शरद मिश्रा द्वारा जल,पुष्पवर्षा, स्वलपाहार आदि से स्वागत किया गया। महासभा ने उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग किया। इस मौके पर समाज के सभी बुजूर्गो का सम्मान भी किया गया। इससे पूर्व महासभा द्वारा जिला अस्पताल में अंकुरित आहार, भोजन वितरण, स्टेशन पर जल सेवा आदि कार्य किए गए साथ ही रामशरण शुक्ल द्वारा रक्तदान किया गया।