धरने के 587 दिन पूर्ण
बैतूल। 587 दिन से धरने पर बैठे 72 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक बीआर घोरसे ने रा’यपाल के नाम से कलेक्टर बैतूल को आवेदन दिया। आवेदन में श्री घोरसे ने कहा कि पुलिस द्वारा 24 सितम्बर को बर्बतापूर्वक तोडफ़ोड़ कर पंडाल व फ्लेक्स ले जाया गया वहीं 3 मार्च को अवैध गिरफ्तारी की गई। श्री घोरसे ने कहा की वे असाध्य रोगी शिक्षक है और मुझे अवैद्यानिक रूप से अभिव्यक्ति की आजादी से वंछित किया जा रहा है।