किरार समाज करेगा सम्मानित
बैतूल। कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले के किराड़ समाज की बेटियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन से समाज गौरवांवित हुआ है एवं शीघ्र ही कार्यक्रम आयोजित कर समाज की प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। इनकी प्रतिभा के कारण जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है। अखिल भारतीय किराड़ नवयुवक मंडल के संगठन मंत्री मदनलाल डढोरे ने बताया कि रक्षा चौरे लोहारिया ने प्रदेश में नौवां स्थान व नंदनी धाकड़ ताईखेड़ा ने भोपाल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर समाज का नाम ऊंचा किया है। इनकी इस उपलब्धि पर समाज ने इन्हें बधाई प्रेषित की है। बधाई देने श्रीराम पट्ैया, रमेश कुमार हारोड़े, मदनलाल डढोरे, मनोज सोलंकी, सावन डढोरे, दयाल पटेल, फूलचंद सिमैया, डॉ बालाराम झाड़े, छगनलाल हारोड़े, शिवाजी घीडोडे, संतोष धाकड़, मंशु चौरे, पुं’या डढोरे, राजा सूर्यवंशी, रमेश धाकड़, दीनू झाड़े सहित अनेक सामाजिक बंधु हैं।
योगिता ने शाला में किया टॉप
पूसली हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में योगिता झब्बु डढोरे ने विज्ञान व गणित संकाय में लड़कियों के समुह में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। योगिता ने बताया वो आगे चलकर बैंकिग में जाना चाहती है और वो इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूजनों, परिजनों, बैंक अधिकारी अलकेश झपाटे व अपनी मेहनत को देती है।