बैतूल। सभी कार्यकर्ता एक जुट हो जाए और शीर्ष पदाधिकारियों से जो भी निर्देश मिले उसका पालन किया जाएगा। उक्त बातें मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक पीसी शर्मा ने अपने बैतूल प्रवास के दौरान कार्यकारिण अध्यक्ष रमेश भाटिया व नामदेव उबनारे से चर्चा के दौरान कहीं। गौरतलब है कि श्री चौहान घोड़ाडोंगरी उपचुनाव में प्रताप सिंह उइके का नामंकन भी भरवाया। साथ ही श्री चौहान आम सभा लल्ली चौक पर आमसभा में शामिल होकर सभा को संबोधित किया।
श्री चौहान के बैतूल प्रवास के दौरान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव योगेश गुप्ता के नेतृत्व में जिले के अनेक कार्यकर्ताओं ने सदर चौक पर उनका प्रकोष्ठ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत किया। जिसमें प्रमुख रूप से महिला रेहाना खान, वसीम खान, नामदेव उबनारे, गिरीश कुरापा, रहमान खान, प्रवीण तिवारी, बंटी धुर्वे, आदि उपस्थित थे। इस मौके पर जिला महामंत्री आरिफ वकील ने श्री चौहान व पीसी शर्मा से निरंतर चुनाव के दौरान घोड़ाडोंगरी में उपस्थित होकर मार्गदर्शन देने का निवेदन किया।