बैतूल। सद्गुरूदेव डॉ नारायण दत्त श्रीमाली के आर्शीवाद एवं गुरूदेव नंदकिशोर श्रीमाली के सानिध्य में अक्षय लक्ष्मी साधना शिविर 21 एवं 22 मई को न्यू बैतूल हॉयर सेकेंडरी ग्रांउंड कोठी बाजार में आयोजित किया जा रहा है। प्रशांत गर्ग एवं मनोज अग्रवाल ने बताया कि लगातार 22वें वर्ष में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर शाखा बैतूल करते आ रहा है। इसमें प्रथम दिवस प्रथम प्रहर में गणपति गुरू पूजन संपन्न होने के बाद गुरूदेव नंदकिशोर श्रीमाली के प्रवचन व दिक्षा कार्यक्रम होगा।
दूसरे दिन भी यही क्रम चालु रहेगा शाम के प्रहर में भजन प्रवचन, नृत्य होंगे। कार्यक्रम में मप्र, महाराष्ट्र, विदर्भ व अन्य साधकों के आने की संभावना है। दोनो दिन साधकों के रूकने व भोजन की पूर्ण व्यवस्था साधक परिवार द्वारा की जाती है। साधक परिवार के राजीव खंडेलवाल, आरसी मिश्रा, आईडी कुमरे, एसएल धुर्वे, जनकलाल मवासे, विजय सीते, धमेन्द्र सिंग परिहार, श्रीमती मरकाम व समस्त साधक परिवार के आयोजकों ने गुरूदेव के प्रवचनों व अध्यात्म का आनंद लेने का आग्रह किया है।