बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गरजे
बैतूल। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव ने जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर घोड़ाडोंगरी उपचुनाव को लेकर मार्गदर्शन दिया। उन्होने कहा कि भाजपा को उपचुनाव होने पर ही घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के विकास की याद आई है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणावीर मुख्यमंत्री हैं। उनके द्वारा पूर्व की गई घोषणा और जमीनी हकीकत में बहुत अंतर है। बरेठा से घोड़ाडोंगरी मार्ग की हालत किसी से छिपी नहीं है। गांव में आज भी बिजली और पानी की समस्या से ग्रामीण त्रस्त हैं वहीं किसान आत्महत्या के लिये मजबूर है। श्री यादव ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद वहां का कार्य प्रारंभ हुआ, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह के 10 वर्षो के कार्यकाल घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में विकास के कार्य हुए थे। श्री उइके का गांव के हर व्यक्ति से सीधा संपर्क रहा है। बैठक को प्रदेश महासचिव सविता दिवान, जिलाध्यक्ष समीर खान, पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक विनोद डागा, हेमंत वागदे्र ने भी संबोधित किया एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव दिये। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र देशमुख, नरेन्द्र शुक्ला, मनोज मालवे, शांतिलाल तातेड़, पंजाबराव कवडक़र, अरूण गोठी, नवनीत मालवीय,अनुराग मिश्रा, राजा सोनी, आशिक भाई, दामोदर मिश्रा, अवधेश सिंह, भोला कांती, विनयशंकर पाठक, बालाराम डोंगरदिये, प्रदीप झोड़, सोनू पाल, राजेश गावंडे, शैलेश्वरराव गायकवाड़, ब्रज पांडे, रक्कु शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, पुष्पा पेंदाम, सुनीता बेले, जमना पंडाग्रे, कदीर खान, विभाषवर्धन पांडे, अजाबराव झरबड़े, सोनू पटेल आदि सैंकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे।
अरूण यादव आज घोड़ाडोंगरी में
बैतूल। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव आज मंगलवार को घोड़ाडोंगरी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जिला कांग्रेस कमेठी प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने बताया कि श्री यादव प्रात: 10 बजे आमढाना पहुंचेगे वहां पर कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद रानीपुर,चारगांव, अनकावाड़ी, मेहकार, जुवाड़ी, महेन्द्रवाड़ी, बासन्या में जनसंपर्क करने के पश्चात दोपहर दो बजे घोड़ाडोंगरी पहुचेंगे। जहां वे कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे साथ ही दोपहर 3 बजे से पांडरा, सिवनपाट, डुलारा, कटंगी, बर्री, सीताफल ग्राम में जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।