बैतूल। हमें जल प्रबंधन आज तक नहीं आया। 40 इंच बारिश होने के बाद भी जिला पीने के पानी को मोहताज हो जाता है। वहीं विश्व में छोटे-छोटे ऐसे कई देश हैं जहां औसत बेहद कम बारिश होने के बाद भी उन्हें वर्ष भर पानी की कमी नहीं होती है। उन्होने जल संरक्षण और जल प्रबंधन के प्रति गंभीरता से कार्य किया जिसका यह नतीजा है। दूसरी ओर बैतूल में जल को सहेजा नहीं जा रहा है। इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब गौतम गौशाला समिति ने कलेक्टर से अधूरे तालाब के पूर्ण करवाने की गुहार लगाई।
समिति ने आवेदन में लिखा है कि गौतम गौशाला झाड़ेगांव (ग्राम पंचायत टेमनी) के समीप चार माह से तलाब निर्माण किया जा रहा है। जिसका विगत एक माह से निर्माण रूका हुआ है। जिसका 50 प्रतिशत अभी शेष है और तालाब नियमानुसार भी नहीं बन रहा है ना ही स्थल पर तालाब की जानकारी के संबंध में कोई बोर्ड लगाया गया है। गौरतलब है कि मानसून आने में लगभग 20 दिनों का समय शेष है। आवेदन में गौतम गौशाला समिति ने मांग की है कि तालाब निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण करवाने की कृपा करें।