गांवों में किया सघन जनसंपर्क
बैतूल। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अरूण यादव ने रानीपुर सेक्टर के आमढाना, रानीपुर, चारगांव, अनकावाड़ी, मेहकार, जुआड़ी, महेन्द्रवाड़ी, घोड़ाडोंगरी, पांढरा, सीवनपाट, कुल्हारा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापसिंह उइके को भारी मतों से जिताने की अपील की। श्री यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, किसानों आदिवासियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अ’छे दिनों के सपने दिखाकर लोगों के साथ खिलवाड़ किया गया है। श्री यादव के साथ पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान, हेमंत वागदे्र, जिला प्रवक्ता हेमंत पगारिया, जनपद सदस्य संतोष उइके, दिलीप उइके, सिल्लोट सिंह, अशोक राठौर, सुरेश सिंह राजपूत, राधेश्याम मालवी, कन्हैया राठौर, दुष्यंत महाले, सोनू खनूजा, मदन दुबे, मदन चौहान, शिवनाथ यादव, स्वुमार सिंह नर्रे, उदरी यादव, धनराज यादव, बबलू राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।