बैतूल। बैतूल जिला औषधि विक्रेता संघ, की वार्षिक आम बैठक आगामी 5 जून को स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई है। इस बैठक में सम्मिलित होने के लिए जिले के सभी औषधि विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है। संस्था के सचिव रामप्रकाश गुगनानी ने बताया कि लगभग प्रतिवर्ष संस्था की वार्षिक आम बैठक आयोजित की जाती है। बैठक में संस्था के कार्यो की समीक्षा की जाती है व व्यवसाय से जुड़ी अनेक जटिल समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण हेतु प्रयास किए जाते है। सदस्यो को व्यवसाय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देने हेतु अनेक प्रबुद्ध व जानकार अतिथियों को भी इन बैठको में आमंत्रित किया जाता है।
‘‘समीक्षा-2015’’ में म.प्र. केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौतमचंद जी धींग, महासचिव श्री राजीव सिंघल व औषधि निरिक्षक कपिल नागर जी उपस्थित होकर सदस्यो का मार्गदर्शन करेंगे। इस वार्षिक बैठक में संस्था के वर्तमान अध्यक्ष छबीलदास जी मेहता अपना कार्यकाल पूर्ण होने के कारण अब अपना दायित्व मनजीत सिंह साहनी को सौपेगे। उल्लेखनीय है कि संस्था के अध्यक्ष छबीलदास जी मेहता, जिले के समस्त सदस्यों को एक पत्र के माध्यम से, उनसे मिले सहयोग के लिए अपना आभार भी व्यक्त कर चुके हैं। संस्था के कोषाध्यक्ष सुनील सलूजा ने सभी औषधि विक्रेता सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।