बैतूल। महिला मंडल कालापाठा बैतूल द्वारा कल 21 मई, शनिवार को बुद्ध विहार कालापाठा में भंते दिपांकर के आतिथ्य में बुद्ध जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए हैं। आयोजक गीता नागले ने बताया कि प्रात: 8 बजे पंचशील ध्वजारोहण, 5 बजे गीत संगीत, 7 बजे भंते दिपांकर द्वारा धम्म देशना, 8 जे खीरदान, 9 बजे भगवान बुद्ध पर फिल्म दिखाई जाएगी। गीता नागले ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है
बुद्ध जयंती कल होंगे अनेक कार्यक्रम
- Next
कॉलेज चलो अभियान के लिए जेएच कॉलेज सक्रिय बैतूल। मप्र उ”ा शिक्षा विभाग के मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रमुख सचिव आशीष उपाध्याय, आयुक्त उमाकांत उमराव के निर्देशानुसार जेएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीष जैन के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ जीपी साहू की टीम गठित की गई। जिसमें जेएच कॉलेज की टीम द्वार जिले के अनेकों हायर सेकेन्ड्री स्कूलों के प्राचार्य या उनके शिक्षकों से छात्र-छात्राओं को जेएच कॉलेज में प्रवेश के लिए संपर्क किया। कन्या शाला भैंसदेही, बालक शाला भैंसदेही, झल्लार, चिलकापुर, धामनगांव, विजयग्राम, ढाबा, सांईखेड़ा, कन्या स्कूल कोठी बाजार बैतूल, कन्या शाला बैतूल गंज, सुभाष स्कूल कोठी बाजार, पौनी, बिसनूर, कृषि शाला बैतूल बाजार, कोलगांव, छावल, जम्बाड़ा, उत्कृष्ठ प्रभातपट्टन, बालक मुलताई, कन्या स्कूल मुलताई, दुनावा के अलावा अन्य स्कूलों में भी सघन संपर्क कर बताया कि जेएच कॉलेज में उत्तम पढ़ाई अ’छा खेल प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, एनसीसी, एनएसएस, शोध कार्य के साथ अनेकों छात्रवृत्ती की सुविधा प्रदान की जाती है।