धरने के 624 दिन पूर्ण
बैतूल। अपने धरने के 624वें दिन बीआर घोरसे ने अपना 73वां जन्म दिन अपने सहयोगी साथियों के साथ खिचड़ी खिला कर मनाया। सहयोगी साथियों ने श्री घोरसे को तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर गुलाब पवार ने कहा कि श्री घोरसे का व्यवस्था व भ्रष्टाचार के विरूद्ध सतत् 22 वर्षो का संघर्ष और सतत् 624 दिनों का धरना जिले वासियों के लिए हैरत का विषय है। पवन क्रांतिकारी ने कहा कि देश में आज सभी राजनैतिक दल, आयोग, मीडिया सभी न्याय की बात करते हें परन्तु 73 वर्षीय घोरसे जो सतत् 22 साल से प्रताडि़त एक शिक्षिक को न्याय नहीं मिला है। इस मौके पर कुंदन राजपाल, सोहनलाल राठौर, राजेश जैन, दीपक तिवारी, वासु हलवाई, गणेश ठाकरे, जयप्रकाश यादव, रामू साहू, एकनाथ अड़लक मंचित राव, बाबा राव, सुखदेव धुर्वे, शंकरसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।