शिक्षक संघ मप्र ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। शिक्षक संघ मप्र अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक मनोज आर्य, संभागीय उपाध्यक्ष शिवजी सूर्यवंशी, बैतूल जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर और समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भीमपुर प्रवास के दौरान अध्यापकों के 6वां वेतनमान का त्रुटिपूर्ण गणना पत्रक में संशोधन करने के लिए और अध्यापकों की ट्रांसफर नीति के शीघ्र आदेश जारी करने के संबंध में तथा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर श्री चौहान ने कहा कि मैं 6वां वेतनमान की त्रुटिपूर्ण गणना पत्रक को पहले ही निरस्त कर चुका हूं और शीघ्र ही नया गणना पत्रक जारी किया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि अध्यापकों को नाराज नहीं करूंगा। इस मौके पर रामचरण उइके, नारायण यादव, रायसिंग कासदे, सोमलाल वरकड़े आदि उपस्थित थे।