शिवसेना ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
बैतूल। शिवसेना द्वारा सोमवार को एक दिवसीय धरना देकर रा’यपाल के नाम से जिला कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में जिला प्रमुख रजनीश गिरे ने बताया कि मप्र सरकार हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों को विकास के नाम पर तोडऩे का कार्य कर रही है। हाल में ही 50 वर्षो से हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ गंज शनि मंदिर को शासन द्वारा तोड़ दिया गया जिससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उदय सोनी ने बताया कि इस मंदिर को मप्र टूरि’म का दर्जा मिला हुआ था। भाजपा सरकार के नेताओं द्वारा भी विकास के नाम पर मंदिर को तोडऩे का कृत किया गया है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि भविष्य में इस तरह से हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न हो सके इसलिए रा’यपाल हस्ताक्षेप करते हुए शासन को निर्देशित करे। धरना व ज्ञापन देने वालों में शिवसेना के जिला कार्यवाहक विनोद जगताप, जिला प्रवक्ता, रिंकु सक्सेना, जिला महिला प्रमुख श्रीमती कल्पना मांझी, नगर प्रमुख प्रवीण सोनी, नगर उपप्रमुख महेश राठौर, तहसील प्रमुख दीपक मालवी, साहिल मालवीय, विष्णु सोनी, संदिप पटेल, अमित नकवाल, जयवर्धन सोनोरे,शंकर साहू, सिराज खान, संजय जिंजोरे, सुनील सोनी, जॉन, अविनाश तायवाड़े, प्रमोद खांडवे, राज राने आदि उपस्थित थे।