हाईस्कूल का हायरसेकेन्डरी में उन्ययन के लिए
बैतूल। शासकीय हाईस्कूल का हायरसेकेन्डरी में उन्यनन की स्वीकृति दिलाए जाने पर स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिवरखेड़ी सरपंच श्रीमती बिंद्रा राजपूत, देवगांव सरपंच चन्द्रभान सिंह चंदेल, मंडल अध्यक्ष बैतूल ग्रामीण गोकुल सिंह चौहान ने विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर श्रीमती राजपूत ने कहा कि हाईस्कूल का उन्ययन होने के कारण पास के क्षेत्र के विद्यार्थी लाभांवित होंगे। इस अवसर पर अकरम पटेल, धनाराम बर्डे, कमल सिंह परिहार, सूरतलाल गंगारे, कुंदन सिंह, गणेश राठौर, दशरथ धुर्वे, सम्मुलाल धुर्वे, दीपक सिंह, गजेन्द्र सिंह, दयाराम यादव, सेवकराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।