हुआ वार्ड कमेठी का गठन
बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बैतूल के तत्वावधान में हनुमान मंदिर, सुभाष वार्ड हमलापुर में मोहल्ला समिति का गठन हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय एवं जिला मंत्री महेन्द्र साहू की सहमति से नगर अध्यक्ष रूपेश यादव की अनुशंसा पर विशाल भोरासे ने समिति की घोषणा की। जिसमें वार्ड स्तर पर अध्यक्ष दिलीप यादव, अपाध्यक्ष्ज्ञ प्रदीप यादव, नन्हे यादव, मंत्री मिथलेश यादव, सह मंत्री पप्पू पवार, सह मंत्री होशियार सिंह पवार, संयोजक शावन्या शेषकर, सह संयोजक दीपक मुंझाड़े, गौ रक्षा प्रमुख गुलाब विश्वकर्मा, अखाड़ा प्रमुख नन्ने यादव, मठ मंदिर प्रमुख कुवंरलाल परिहार, आनंद यादव, महाविद्यालय प्रमुख अंकित यादव, दिपांशु पवार, सत्संग प्रमुख योगेश पवार, भूषण जोशी, प्रचार मंत्री राजू जोशी, हिन्दु हेल्पलाईन रमेश परिहार को मनोनीत किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से महेश सागर विजय बिंझाड़े, शशिकांत सरकार, ललित पवार, शांशक पवार, प्रदीप यादव, राजू जोशी, सावन्या शेषकर, योगेश पवार, मिथलेश यादव, निलेश उइके, रोहित यादव, अर्जुन उइके, मनोज उइके, यशोधन कुमार उपस्थित थे।