बैतूल संघर्ष समिति ने युवाओं निकाली पदयात्रा
बैतूल। बैतूल संघर्ष समिति एवं सांई समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज सोमवार को पंजाबी मंगल भवन बैतूल गंज से प्रारंभ कर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कांतिशिवा चौक तक पद यात्रा निकाली। पदयात्रा के पश्चात दिल्ली रेप केस के दोषियों को प्रतिकात्मक फांसी दे दी गई। बैतूल संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल ने कहा कि सरकार को हम यह संदेश देना चाहतें है कि ऐसे दोषियों को कैसे सजा दी जाती है।
सचिन जैन ने कहा यह फांसी युवाओं के गुस्से को प्रतिबिंबित करती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश खंडेलवाल, अमित राठौर, रिंकु करोसिया, ललित पवांर, मोनू राठौर, सचिन जैन, संजु सोनी, बबलु पटेल, विकास मेहरा, राजु पवांर, मोनू साहू, जितेन्द्र परिहार, हरीओम गंगवानी, पिंकुसोवनेर, पवन साहू, गोलू, गुड्डु, अंकुश, संजय, दीपक पवांर, कमल पवांर, शिवनंदन श्रीवास, उमेर पटेल, गोविंद साहू, अंकित, सोनू मासोदकर, तपेश राठौर|