बैतूल। अतिथि शिक्षक मप्र के शासकीय स्कूलों में विगत 9 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहें हैं परन्तु अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित व आक्रोशित है। संघ के जिलाध्यक्ष केसी पवारने बताया कि अतिथि शिक्षकों ने इस बीच सैकड़ों बार नियमितिकरण के लिए आवेदन व ज्ञापन सौंपे परन्तु आज तक मप्र सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों को नियमित करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं। इसी वर्ष 19 जनवरी को अतिथि शिक्षकों का अंदोलन भोपाल के शाहजनी पार्क में हुआ था और मप्र सरकार के शिक्षा मंत्री पारस जैन आंदोलन स्थल पर आये और आश्वासन दिया कि अतिथि शिक्षकों की मांगों का निराकरण करने के लिए एक कमेटी का गठन कर 90 दिन में मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा।
परन्तु 6 माह बीत जाने पर भी अतिथि शिक्षकों की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। अब अतिथि शिक्षक वादा निभाओ रैली का आयोजन कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिले से सैकड़ों अतिथि शिक्षक आंदोलन में भाग लेने के लिए भोपाल जांएगे। इसी तारतम्य में आर 22 जून को अतिथि शिक्षकों की बैठक संजय सोनारे के निवास खंजनपुर बैतूल में संपन्न हुई। बैतूल में जिला सचिव चिंताराम हारोड़े, संजय सोनारे, प्रमोद जागरे, आशीष कोकने, रेवती देशपांडे, सुलोचना पवार आदि उपस्थित थे।