जिला प्रशासन को मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। विगत दो वर्षो से मप्र शासन के आदेश होने के उपरांत भी जिला शिक्षा केन्द्र के संरक्षण में अपात्र बीआरसीसी एवं एपीसी कार्यरत हैं। इन आरोपों को लगाते हुए मोर्चा ने अपात्रों को हटाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों द्वारा एपीसी, बीआरसीसी, बीजीसी, बीएसी एवं सीएसी में जो भी अपात्र हैं उनकों तत्काल हटाया जाए। श्री डढोरे ने बताया कि घोर लापरवाही व नियमों की अनदेखी कर जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा अपने चहेतों को पदांकित किया गया।
उन्होने बताया कि बीआरसीसी श्री दिलीप गीद को आठनेर जनपद शिक्षा केन्द्र से अनिमितता के चलते हटाया गया था परन्तु अपनी पहुंच के कारण पुन: बीआरसीसी पट्टन बनाया गया एवं सहायक शिक्षकों को भी नियम विरूद्ध पदांकित किया गया। मोर्चा ने ज्ञापन में मांग की है कि एक सप्ताह में नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन आयुक्त राज शिक्षा केन्द्र व शिक्षा मंत्री को भी प्रेषित किया गया है। ज्ञापन देने वालों में भीम धोटे, प्रवीण नरवरे, एसके सुनारिया, अनिल सिंह सोलंकी, नेमीचंद मालवीय, एसके सोनी, एसके महाले, रामदयाल बारपेटे, टीआर उइके, शिवकुमार मालवीय, काशीनाथ लोखंडे, सूरजलाल मंडलेकर, आरके स्वर्णकार, एचएस यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।