मप्र शिक्षक अध्यापक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। मप्र शिक्षक अध्यापक महासंघ के जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर के नेतृत्व में मुख्य सचिव मप्र शासन के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में श्री राठौर ने बताया कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बैतूल में आदेश क्रमांक 4045 दिनांक 30 दिसम्बर 2015 द्वारा लिपिक सहायक ग्रेड 2 राजू सोनारे का स्थानांतरण प्रशासकीय रूप से जनपद पंचायत बैतूल में किया गया था। श्री सोनारे को आज दिनांक तक आदिवासी विकास कार्यालय से कार्यमुक्त नहीं किया गया है। अन्य स्थानांतरित लिपिकों को दस माह पूर्व ही कार्यमुक्त कर दिया दिया गया है।
स्थानांतरण आदेश के पालन में आजाक विभाग में भेदभाव किया जा रहा है। स्थानांतरण आदेश के पालन के संबंध में सहायक आयुक्त बैतल ने सख्त निर्देश देते हुए कंडिका 01 में लिखा था कि दो सप्ताह के अंदर स्थांतरित कर्मचारी को कार्यमुक्त किया जाना अनिवार्य है। कंडिका 02 में लिखा था कार्यमुक्त होने के पश्चात स्थानांतरित कर्मचारी का वेतन आहरण पूर्व पदस्थ संस्था से बंद हो जाएगा। यदि इसके विपरीत वेतन आहरित होता है तो यह वित्तीय अनियमितता मानी जाएगी। कार्यमुक्ति के तत्काल बाद अंतिम वेतन प्रमाण पत्र तथा अन्य सेवा अभिलेख आवश्यक रूपसे नवीन पदस्थापना कार्यालय में भिजवा दिए जाएंगे। इसके लिए कार्यालय प्रमुख आहरण व संवितरण अधिकारी विशेष रूप से उत्तरदायी होंगे। श्री राठौर ने कहा कि अब देखना है कि अपने आदेश का पालन सहायक आयुक्त आजाक विभाग कब तक करते हैं या पुराने ढर्रे पर ही चलते हैं?