धरने के 632 दिन पूर्ण
बैतूल। अपने धरने के 624वें दिन बीआर घोरसे ने नगरीय प्रशासन एवं सामान्य प्रशासन विभाग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि उन्हें 20 लाख रूपये, क्रमोन्नति, जीपीएफ आदि का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है साथ ही उन्होने संबंधित आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक एसटीएफ से जांच कराने की बात कही। ज्ञापन में कहा गया है कि न्याय की आस लिए वे विगत 631 दिनों से धरने पर बैठे हैं उन्हें न्याय मिलना तो दूर जिला प्रशासन इतना निष्ठुर नजर आता है कि उनके धरना स्थल से 10 बार उनके फ्लेक्स चोरी हो गए हैं और कोई कारवाई नहीं हुई है। श्री घारसे ने कहा सरकार देश बदल रहा है का गीत गा रही है परन्तु देश बदलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होने ज्ञापन में शीघ्र न्याय की मांग की है।