रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया
बैतूल। शोध-बोध संस्थान सुखवान बैतूल के तत्वावधान में टेलीफोन कॉलोनी स्थित संस्थान कार्यालय के सभागार में मातृ शक्ति, स्वेत वाहिनी, रानी महिला समिति की उपाध्यक्ष पुष्पा मर्सकोले की अध्यक्षता में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया। कार्यक्रम संचालक जीएस धुर्वे द्वारा 52 गढ़ों में गोंड साम्र’य था। श्री धुर्वे ने बताया कि किन कारणों से इनका पतन हुआ। जंगुसिंग धुर्वे ने कहा कि गोंड राजाओं ने शिक्षा पर उतना ध्यान नहीं दिया जितना दिया जाना चाहिए था साथ ही गोंडवाना का प्रमाणिक इतिहास भी लिखा जाना था, जिसके अभाव में आज का आदिवासी समाज दिशाहीन है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती पुष्पा मर्सकोले ने कहा कि हमें अपनी जड़ों को पहचानने की आवश्यकता है। संचालक गोपाल सिंग धुर्वे ने कहा समाज के पढ़े-लिखे लोगों को अध्ययनशील होकर समाज की सहायता करें। डॉ प्रियेश मर्सकोले ने कहा कि हमें चिंतन व मनन करना होगा। कार्यक्रम में युवा संगठन के राजेश धुर्वे, महेश उईके, सुनील धुर्वे, किशन कवड़े, प्रीति मर्सकोले, ममता दहीकर आदि उपस्थित थे। महिला सशक्तिकरण के तहत रीना को जन जाग्रति व श्रीमती पुष्पा मर्सकोले को सम्मानित किया गया। रोजगार के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए महेश उईके व सुनील धुर्वे को सम्मानित किया गया।