बैतूल। शहर के कालापाठा क्षेत्र में संचालित श्री प्रेम आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सालय की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में प्रदेश के ख्यातिनाम आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर (डॉक्टरों) द्वारा मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर 25 से 27 जून तक रहेगा। श्री प्रेम आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सालय के संचालक डॉ. वैभव वैद्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संस्थान के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिलेवासियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में आरडी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज भोपाल के प्रोफेसर वरिष्ठ नाड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. एलके शर्मा, बवासीर, भगंदर विशेषज्ञ डॉ. जैन, ग्वालियर के पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. अनुज जैन, भोपाल की आर्थो स्पेशलिस्ट एवं फीजियो थेरेपी विशेषज्ञ डॉ. शिखा सोनी, सतना के पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. सत्यम पांडे के साथ ही डॉ. संदीप पाल (एम एस सर्जन), डॉ. वैभव वैद्य, डॉ. विभूति वैद्य, डॉ. दीपिका चौहान आदि मरीजों का नि:शुल्क उपचार करेंगे। डॉ. वैद्य ने बताया कि शिविर के लिए रजिस्टे्रशन शुरू हो गए है। सभी विशेषज्ञ डॉक्टर 25 जून को पहुंच जाएंगे और मरीजों का उपचार करेंगे। शिविर का अधिकृत शुभारंभ 26 जून को सुबह साढ़े दस बजे बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा किया जाएगा।
अन्य अतिथि के रूप में आरडी मेमोरियल कॉलेज भोपाल के डायरेक्टर हेमंत चौहान, कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटील, संयुक्त कलेक्टर जीआर पटले, आचार्य हुकुमचंद सनकुशल भोपाल आदि मौजूद रहेंगे। शिविर 27 जून को शाम 5 बजे तक रहेगा। जिसमें सभी प्रकार के जोड़ो के दर्द, बवासीर, भगंदर सहित अन्य असाध्य बीमारियों का आयुर्वेदिक पद्धति से नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। डॉ. वैभव वैद्य ने जिलेवासियों से अपील की है कि असाध्य बीमारी से ग्रसित मरीज इस शिविर का लाभ उठाए एवं असुविधा से बचने शीघ्र रजिस्टे्रशन करवाए।