अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। अजाक्स विकासखंड अध्यक्ष नारायण घोरे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगरीय प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य से मिला। जहां नारायण घोरे ने श्री आर्य को अवगत कराया कि कर्मचारियों को शासन के द्वारा समयमान वेतनमान के आदेश सामान्य प्रशासन से हो जाने के बाद भी नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा समयमान वेतनमान दिए जाने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं के संबंध में श्री आर्य से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई जिसमें मंत्री द्वारा जल्द से जल्द समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने का कर्मचारियों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर भगवानदास महस्की, सतीष आर्य, अनिल चौकीकर, कन्हैयालाल भलावी, फिरोज ाखान, रूपेश साहू, हरप्रसाद यादव सहित नगरपालिका संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।