बैतूल दिनांक 31 दिसंबर 2012
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही श्री केएस सेन द्वारा सोमवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समीक्षा के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध कम उपलब्धी वाले 5 कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं निलंबन के प्रस्ताव कलेक्टर को भेजे गये। जिनके प्रस्ताव भेजे गये हैं, उनमें रूपलता उईके, एएनएम उपसेक्टर कौड़ी, सेक्टर पोहर, शीला राजपूत एएनएम सेक्टर चिचोलीढाना, प्रहलाद कतरोलिया एमपीडब्ल्यू सेक्टर चिचोलीढाना, जानकी पंडोले एएनएम सेक्टर धाबा एवं रामसू बारस्कर एमपीडब्ल्यू सेक्टर पोहर शामिल है।
इसी प्रकार बेहतर कार्य करने वाले 3 कर्मचारियों को बैठक में समीक्षा के दौरान श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कर्मचारी सोमता जावरकर एएनएम सेक्टर पाटोली, माला ठाकुर एएनएम सेक्टर राक्सी एवं रानी परते एएनएम सेक्टर माजरवानी है।
समा. क्रमांक/114/1097/12/2012

Betulcity.com