बैतूल। शिवसेना बैतूल द्वारा जिला प्रमुख रजनीश गिरे के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बैतूल से पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी प्रशांत शर्मा की शिकायत की। इस संबंध में श्री गिरे ने बताया कि 23 जून गुरूवार को राजीव तिगड पाथाखेड़ा पर चैकिंग के दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शिवसेना उदय सोनी को रोककर चौकी प्रभारी द्वारा गाड़ी की चाबी निकालकर बद्तमीजी से बात कर अपमानित करने लगे। उदय सोनी द्वारा अपना परिचय भी दिया परन्तु प्रशांत शर्मा ने कहा कि तु कोई भी हो मुझे फर्क नहीं पड़ता है तेरे से जो हो सकता है कर ले।
उदय सोनी के साथ मोटर सायकल पर उनके पुत्र और पुत्री थी वह इस कृत को देखकर भयभीत हो गए। मोटर सायकल का चालान देने के उपरांत भी 2 घंटे तक रोक कर रखा गया। श्री गिरे ने बताया कि न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि यातायात पुलिस वाहन चालक की गाड़ी से चाबी नहीं निकाल सकते हैं। इस आदेश के बाद भी न्यायालय के आदेशों की अवेहलना की जा रही है। पुलिस द्वारा लोगों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि श्री शर्मा पर तत्काल कार्रवाइ की जाए। इस अवसर पर नगर प्रमुख प्रवीण सोनी, नगर उपप्रमुख महेश राठौर, जिला प्रवक्ता रिंकु सक्सेना, साहिल मालवीय, विष्णु सोनी, तहसील प्रमुख दीपक मालवीय आदि उपस्थित थे।