भारतीय सुभाष सेना की बैठक संपन्न
बैतूल। भारतीय सुभाष सेना के तत्वावधान में विश्वकर्मा मंदिर, गंज बैतूल में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में संगठन का विस्तार कर नई नियुक्तियां की गई। जिसमें जिला संगठन मंत्री सुखदेव कापसे, जिला सचिव बलराम मोहबे, जिला कोषाध्यक्ष संतोष धुर्वे, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरिदास पन्द्राम की नियुक्ति की गई। साथ ही बैतूल ब्लाक अध्यक्ष गणेश अमझरे, मुलताई ब्लाक अध्यक्ष प्रांजल पहाड़े, जिला सहसचिव कैलाश सलामे की नियुक्ति की गई।
जिलाध्यक्ष राकेश चौकीकर ने भारतीय सुभाष सेना के प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाष सेना अन्याय के खिलाफ लड़ेगी, सत्य, धर्म की स्थापना करने का कार्य करती है। प्रांजल पहाड़े ने कहा कि जो कमजोर होता है उसे डराया, धमकाया और दबाया जाता है, बोझ भी उसी पर लादा जाता है जो प्रतिकार नहीं करता है शोषण भी उसी का होता है, जो इसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। इसका मतलब यह है कि हमेशा बलि निरीह जानवर की ही ली जाती है शेर की बलि चढ़ाने की हिम्मत कोई नहीं करता है। बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन मालवी ने एवं आभार जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल राठौर द्वारा व्यक्त किया गया।