बैतूल। बैतूल सनातन ब्राह्मण महासमाज, सोसायटी फॉर कम्यूनिटी वेल्फेयर के सौजन्य, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के के सहयोग से नोबल मल्टी स्पेशलिस्टी हास्पिटल भोपाल द्वारा बैतूल में विशाल नि:शुल्क ह्रदय एवं अस्थि रोग शिविर संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन सांसद श्रीमती ‘योति धुर्वे, विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटील, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ प्रदीप मोजेस, नोडल अधिकारी डॉ. अंकिता पाटील, सुश्री उषा द्विवेदी की उपस्थिति के बीच हुआ। शिविर प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा जिन ब”ाों का आपरेशन होना है उनकी पूरी व्यवस्था, उन्हें भोपाल पहुंचाने एवं परिजनों की व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी। कलेक्टर बैतूल द्वारा शिविर की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं भोपाल हास्पिटल से उन्होने स्पष्ट कहा कि किसी भी मरीज से अतिरिक्त शुल्क न वसूला जाए।
सोसायटी फॉर कम्यूनिटी वेल्फेयर के पंडित अनिल मिश्र ने बताया कि इस शिविर में बैतूल जिले के लगभग 240 ब”ो इस शिविर में उपचार कराने आए थे जिसमें से लगभग 42 ब”ाों का हार्ट आपरेशन एवं 8 ब”ाों का हड्डी से संबंधित उपचार किया जाएगा। बैतूल सनातन ब्राह्मण महासमाज के सदस्यों द्वारा पूरे ब”ाों एवं उपस्थित डॉ. चिकित्सीय दल को भोजन की व्यवस्था की गई। इस शिविर को सफल बनाने में रवि त्रिपाठी, मोहन मिश्रा, अनिल दुबे, नीलिमा दुबे, नारायण मिश्रा, बीएम भट्ट, मीनाक्षी शुक्ला, सतीष दीक्षित, राजेश धोटे, पप्पी शुक्ला, आलोक भार्गव, मनोज भार्गव, शेखर हारोड़े, शैलेन्द्र बिहारिया, प्रमोद शुक्ला, राजेश दीक्षित, शिव कुमार शुक्ला, श्रीमती सरोज शुक्ला, धीरू शर्मा, ब्रजेश शुक्ला, दिनेश तिवारी, बलवंत धोटे, विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधन का सराहनीय सहयोग रहा।