महिला कार्यकारिणी हुई गठित
बैतूल। भारतीय बौद्ध महासभा की बैठक पंचशील बौद्ध विहार सदर में जिलाध्यक्ष कमल घोगरकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय महिला संगठन गठित किया गया, जिसमें जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती वृंदा नागले, उपाध्यक्ष श्रीमती आशा मांडवे, महासचिव श्रीमती संगीता पाटील, सचिव श्रीमती सुजाता निरापुरे, संगठन मंत्री श्रीमती उषा वामनकर, संगठन सचिव श्रीमती सुशीला सूर्यवंशी को नियुक्त किया गया। बैठक में जुलाई माह में वर्षावास का कार्यक्रम संपन्न करने विचार विमर्श किया गया। बैठक में संदीप पाटील, धर्मदास दवंडे, जाधोराव सूर्यवंशी, राजू बी आठनेरे, अशोक निरापुरे, राम अतुलकर, सरेश वरवड़े, रमेश चंदेलकर, अजय भूमरकर, सुरेश मालवी, नीरज अम्बुलकर, विपिन पाटील सौरभ खातरकर आदि उपस्थित थे।