किसान नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की
बैतूल। मप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्व. सुभाष यादव को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए शहर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समीर खान ने कहा कि सुभाष यादव मप्र में सहकारिता के जनक माने जाते हैं,मप्र के खरगौन जिले के बौरावा ग्राम मे एक किसान परिवार में जन्म लेकर कांग्रेस की नीतियों का समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को सहकारिता के माध्यम से सरकार में भागीदारी कराकर उसे उसका हक दिलाने का अंतिम क्षणों तक संघर्ष कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
हेमंत पगारिया ने कहा कि स्व. यादव को मप्र का महान किसान नेता बताया तथा नर्मदा घाटी विकास के माध्यम से पूरे निमाड क्षेत्र को हरा भरा करने में उनका प्रमुख योगदान बताया व सहकारिता को मध्यप्रदेश में मजबूत बनाने सहित अपने उप मुख्यमंत्री काल में तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए तन मन धन से अपना योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा में विशेष रूप से राजेश गावंडे, राजा सोनी, मंगु सोनी, नवनीत मालवीय, सोनू पाल, राजकुमार दिवान, फरीद भाई, सोनू पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।