विश्व नशा निवारण दिवस पर कार्यशाला संपन्न
बैतूल। मां सवासन महिला मंडल बैतूल द्वारा सामाजिक न्याय विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में आदर्श आईटीआई बडोरा बैतूल में विश्व नशा निवारण दिवस के अवसर पर कार्यशाला एवं रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामचरण यादव ने गीत के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने की समझाईश दी। प्रशिक्षक ‘योति नागले ने कहा कि नशा सब बुराईयों की जड़ है। कार्यक्रम में हेमा गलफट, नीलम दुबे, ‘योति नागले, राहुल खासदेव, जितेन्द्र गोचरे, सचिन परिहार, रामचरण यादव, छात्र-छात्रायें, सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।