डीपीसी भगाओ जिला बचाओ संघर्ष समिति करेगी आंदोलन
बैतूल। जिले में सर्वशिक्षा अभियान हाल में ही स्कूल प्रारंभ होते ही हवा निकलती नजर आ रही है। जहां एक ओर डीपीसी अशोक पराडकर ने मैदानी अमले को रातों-रात हटाया जिससे पूरे जिले की व्यवस्था चौपट हो गई। वीईआर, पुस्तक वितरण सहित अनेक कार्य स्टाफ नहीं होने के कारण बीआरसीसी बैतूल को दो बार अनैतिक रूप से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिससे परेशान होकर बीआरसीसी संतोष झरबड़े मानसिक दबाव के चलते एक्सीडेंट में घायल हो गए। उक्त आरोप लगाते हुए आज मंगलवार को अध्यापक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने मदनलाल डढोरे, अशोक बोरखड़े एवं सोहनलाल राठौर के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर डीपीसी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। श्री डढोरे ने बताया कि मैदानी अमला इनकी कार्यशाली से परेशान है यदि इनकों नहीं हटाया गया तो डीपीसी भगाओ जिला बचाओ संघर्ष समिति गठित कर आंदोलन किया जाएगा। अशोक बोरखड़े एवं सोहनलाल राठौर ने बताया कि श्री पराडकर की तानाशाही रवैये के विरोध में पूरे शिक्षक एक जुट होकर विशाल आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में विश्वनाथ शुक्ला, बीआर गायकवाड़, संजय डबले, प्रवीण नरवरे, एसके मालवीय, रितेश पठाड़े, मदनलाल डढोरे, नरेन्द्र राठौर, नेमीचंद मालवीय, संजय देशपांडे, काशीनाथ लोखंडे, हरिराम उइके, टीआर उइके, अभय बिहारे, श्री कनाठे आदि उपस्थित थे।
अध्यापक आज होंगे रवाना
अपने 6वें वेतनमान में विसंगति रहित आदेशजारी करवाने के लिए अध्यापक संयुक्त मोर्चा के द्वारा भोपाल में धरना जारी है। मोर्चा के श्री मदनलाल डढोरे ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए बैतूल जिले के अधिक से अधिक अध्यापक भोपाल में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। दशरथ धुर्वे एवं हेमराज बेले ने सभी अध्यापकों से भोपाल पहुंचने की अपील की है।