बैतूल। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की नवीन कार्यकारिणी के पदभार ग्रहण एवं निवृत्तमान कार्यकारणी का सम्मान समारोह श्रीमती केसर बाई जैन स्थानक भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बैतूल कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल राकेश जैन, विनोद डागा,धनराज पगारिया, इंदरचंद जैन, सुभाष जैन, प्रेमचंद सुराना, शांतिलाल तातेड़, महावीर गोठी, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल के द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री पाटिल ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि जैन समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है।
वह समाज के साथ-साथ जनसेवा के अन्य कार्यो में भी अपनी सहभागिता निभा रहा है। श्री जैन ने कहा कि जैन समाज को गरीब एवं पिछड़े क्षेत्रों में जाकर इनके उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम को इंदरचंद जैन, पूर्व विधायक विनोद डागा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष जैन,नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयंतीलाल गोठी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर समाज द्वारा श्री पाटिल और श्री जैन को स्मृति चिन्ह भेंट किए एवं निवृतमान कार्यकारिणी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन रानू लुनिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सचिव मुकेश गोठी ने भविष्य की योजनाओं एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत पगारिया द्वारा व आभार मुकेश गोठी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अनिल गोठी, सुगनचंद जैन, जवरीलाल जैन, प्रकाश सुराना, सुभाष गोठी, नवीन तातेड़, राजू गोठी, दिनेश पगारिया, अतुल पगारिया, शरद तातेड़, संदीप रूनवाल, मुकेश सुराना, रजनीश जैन, दीपक मेहता, योगेश गोठी, प्रफुल्ल गोठी, राहुल लोहाडिय़ा, अनिल जैन, रानू लुनिया, हेमंत राका, लोकेश पगारिया, निलेश वोरा, धमेन्द्र गोठी सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।