आरडी पवार हुए सेवानिवृत्त
बैतूल। शासकीय हायर सेकेन्ड्री विजयग्राम के आरडी पवार व्याख्यता की सेवानिवृत्त होने पर अवसर पर शाला परिवार के द्वारा उन्हे भावभीनी विदाई दी गयीं जिसमें डब्ल्यू एस मालिक, विनय सिंह राठौड़, श्री अरसे एवं समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा। इस अवसर पर विनयसिंह राठौड़ ने कहा कि श्री पवार हमेशा सक्रिय, संवेदनशील और इमानदार कार्य शैली रही है। स्टाफ के सभी लोगों ने श्री पवार की कार्यशैली की प्रशंसा की।