बैतूल। मप्र के सभी अध्यापक ,संविदा शिक्षक ,गुरुजी संवर्ग के साथियोँ आप सभी 3 जुलाई, रविवार को सुबह 11 बजे कर्मचारी भवन के पास जिला स्तर पर अयोजित होने वाली अध्यापक अधिकार रैली में शामिल होंगे। आजाद अध्यापक संघ के विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि मप्र के मुख्यमंत्री ,स्कूल शिक्षा मंत्री और सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी मांग सहायक अध्यापको का वेतन 7440+2400 ,अध्यापको का 9300+3200 ,वारिष्ट अध्यापक का 10230+3600 से वेतन निर्धारण करने ,अध्यापक संवर्ग की स्थानांतरण नीति जारी करने एवं अध्यापक संविदा शिक्षक ,गुरुजी अथिति शिक्षक संवर्ग की अन्य मांगो के निराकरण के लिए ज्ञापन सौपकर और आजाद अध्यापक संघ के प्रस्तावित आन्दोलन से अवगत कराया जाएगा।
श्री राठौड़ ने कहा कि आजाद अध्यापक संघ मुख्यमंत्री,स्कूल शिक्षामंत्री एवं अन्य मंत्रियो से और विभागीय अधिकारियोँ से संपर्क बनाये हुये अनेक मांगो में लगभग सहमती बन चुकी है । अब सिर्फ आदेशो का जारी होना शेष है । उन्होने कहा कि लंबित मांगों के आदेश जारी होने का आधिक इंतजार नही करेगे । श्री राठौड़ ने सभी से रैली व आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।