डॉक्टर डे पर डॉक्टरों का किया सम्मान
बैतूल। डाक्टर्स डे पर जिला चिकित्सालय बैतूल में मां शारदा सहायता समिति व कलचुरी कलार समाज बैतूल द्वारा धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डाक्टरों के सम्मान का कार्यक्रम आयेाजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि के रूप में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंकिता पाटील, सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा, डॉ. रमेश बड़वे, डॉ. प्रमोद मालवीय, डॉ. योगेश गढ़ेकर जिलाध्यक्ष कलचुरी समाज प्रेमशंकर मालवीय ने दीप प्र”ावलित कर किया। इस अवसर पर प्रेमशंकर मालवीय, रंजीत शिवहरे, अतीत पवार, पप्पी शुक्ला, निर्देश मदरेले, नेमीचंद मालवीय, विवेक मालवीय, निवेश बघेल, नितेश मालवीय, दीप मालवीय, धीरज जोजे, सोनू पवार, पिंकी भाटिया, शैलेन्द्र बिहारिया, केके मालवीय, बिंदु मालवीय, उमेश माथनकर, महेश पुंडे, चन्द्रप्रभा चौकीकर, निलिमा दुबे, राजेश धोटे, मुकेश गुप्ता ने सभी डाक्टरों की आरती उतारकर शाल, श्रीफल व बुके देकर सम्मनित किया। इस मौके पर डॉ अंकिता पाटील ने कहा ऐसे सम्मान से हमारी कार्यक्षमता बड़ती है। यही एक पेशा है जहां दवा व दुआ का अनोखा संगम देखने को मिलता है। प्रेमशंकर मालवीय ने कहा कि डाक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप होते हैं। भगवान एक बार जीवन देता है परन्तु उस जीवन को डाक्टर बार-बार बचाता है। कार्यक्रम को डॉ. अशोक बारंगा, डॉ. पंडाग्रे, डॉ योगेश गढ़ेकर, डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। मंच संचालन शैलेन्द्र बिहारिया ने व आभार केके मालवीय, विवेक मालवीय ने व्यक्त किया कार्यक्रम में एक्सेस बैंक के पदाधिकारियों ने भी डॉक्टरों को गुलाब भेंट किए।
इनका हुआ सम्मान
डॉ. अंकिता पाटील का जिला टीकाकरण में सेवाओं के लिए। डॉ. रमेश बड़वे हजारो नसबंदी आपरेशन के लिए, डॉ. ए उइके का सर्जरी के लिए सेवाएं के लिए, डॉ. योगेश गढ़ेकर हड्डी रोग विशेषज्ञ में सेवाओं के लिए, डॉ. ह्रदय रोग विशेषज्ञ सेवाओं के लिए, डॉ. विनय सिंह चौहान विश्व स्वास्थ्य मिशन में अनुकरणीय योगदान के लिए, डॉ नूतन राठी सेवायें बैतूल जैसे छोटे शहर में देने के लिए,डॉ. प्रमोद मालवीय को स्वाईन फ्लु एवं कैंसर जैसी गंभीर बिमारी में सेवा के लिए, डॉ अशोक बारंगा को उत्तम प्रशासनिक व्यवस्था एवं रक्तदान के प्रेरित करने के लिए, डॉ. आमोल वर्मा को सिंहस्थ महाकुंभ में सेवांओं के लिए, डॉ. राहुल श्रीवास्तव को क्षय उपचार में बैतूल जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए, डॉ. बसंत श्रीवास्तव को हजारों मोतियाबिंद के आपरेशन में सेवाओं के लिए, श्रीमती जया पाटिल को प्रसूता वार्ड में सेवाओं के लिए, आशीष महाजन को रा’य बिमारी में कार्य के लिए, डॉ. सुमित मदरेले को रक्तदान एवं शुगर जैसी बीमारियों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।