मोर्चा ने की उ”ास्तरीय जांच की मांग
बैतूल। विगत दिनों जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा बीआरसीसी बैतूल को कार्यालय बुलाकर व अनैतिक रूप से कारण बताओ नोटिस जारी करने से आहात होकर श्री संतोष झरबड़े चिंता व खबराहट के कारण सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए और अपना मानसिक संतुलन खो दिया। उक्त आरोप लगाते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि डीपीसी की प्रताडऩा से बीआरसीसी ने मानसिक संतुलन खोया दिया है। श्री डढोरे ने बताया कि श्री झरबड़े का ईलाज नागपुर के सिम्स अस्पताल में चल रहा है।
जिस दौरान डाक्टरों से झरबड़े द्वारा कहा जा रहा है कि मध्यान भोजन की डाक, प्रायवेट स्कुलों की मान्यता लाओ, डीपीसी साहाब ने बुलाया है, नहीं तो मुझ निलंबित कर दिया जाएगा, मेरे भी बाल ब”ो हैं। इस प्रकार अचैतन्य अवस्था में श्री झरबड़े बड़-बडा रहें हैं। उनकी इस अवस्था से परिजनों व रिश्तेदारों सदमें में हैं। श्री डढोरे ने बताया कि इस प्रकार डीपीसी की कार्यप्रणाली के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उ”ा स्तरीय जांच की मांग की गई है। श्री डढोरे ने कहा कि छोटे स्तर के कर्मचारी के साथ इस प्रकार की घटना होना हमारा दुर्भाग्य है। यदि सही जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।