15 मिनट में मिलेगी गुणवत्ता रिपोर्ट
बैतूल। बैतूल जिले में अभी तक ऐसी कोई जांच व्यवस्था नहीं थी जिसमें कृषकों को सिंगल सुपर फास्फेट की बोरी में उसकी गुणवत्ता और उसमें फास्फोरस की मात्रा पता चल सके। परन्तु अब उर्वरक क्षेत्र की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड किसान हित में कार्य करते हुए सिंगल सुपर फास्फेट गुणवत्ता की त्वरित जांच करने के लिए क्विक रिजल्ट किट उपलब्ध कराया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी नई दिल्ली के सहयोग से कोरोमंडल इस वर्ष खरीफ सीजन में मप्र में 22 क्विक किट (कालोरी मेट्रिक) मेथड उपलब्ध कराया है। 20 हजार रूपए प्रति किट वाली इस आधुनिक एसएसपी विश्लेषण किट के उपर कंपनी ने 44 लाख रूपए खर्च किए हैं। इस किट के द्वारा सिंगल सुपर फास्फेट में मौजूद पी2ओ5 की मात्रा की 15 मिनट के अंदर सटीक ढंग से पता की जा सकेगी। इसके लिए कंपनी ने बाकायदा फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण दिलवाया है। कोरोमंडल इंटरनेशल लिमिटेड के जोनल मैनेजर आरसी वर्मा ने बताया कि कंपनी ने पहले चरण में 22 क्विक एसएसपी किट उपलब्ध करवाएं हैं। इसके माध्यम से किसान भाई किसी भी कंपनी के एसएसपी की गुणवत्ता जांच नि:शुल्क करा सकेंगे। उर्वरक उद्योग में इस तरह का किसान हितैषी कार्य करने वाली कोरोमंडल पहली कंपनी है। श्री वर्मा ने बताया कि इसके परिणाम एवं किसानों की दिलचस्पी को देखकर अगले सीजन में और किट उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया जाएगा। कंपनी के जोनल मैनेजर ने बताया कि इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य किसानों तक सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाला सिंगल सुपर फास्फेट की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है।
ऐसी होगी जांच
कोई भी किसान किसी भी कंपनी का सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) की जांच किट के द्वारा नि:शुल्क करा सकता है। इस किट का उपयोग कोरोमंडल इंटरनेशनल के विके्रता के यहां कंपनी के प्रशिक्षित कर्मचारी द्वारा किया जाएगा। कंपनी स्टाफ किसान के घर भी जांच कर 15 मिनट के अंदर सही विश्लेषण रिपोर्ट बता सकेंगे।
यह होगा फायदा
अभी तक किसान किसी भी एसएसपी ब्रांड को अ’छा समझकर खरीद लेते थे। एसएसपी खरीदने के पहले जांच कराकर यह पता लगा सकते हैं कि उनके द्वारा खरीदे जा रहे एसएसपी में पी2ओ5 की मात्रा कितनी है। वर्तमान में 14.5 प्रतिशत पी2ओ5 वाले सिंगल सुपर फास्फेट को मानक स्तर का माना जाता है। पहले यह 16.5 प्रतिशत मानक था।