जामा मस्जिद कमेटी ने किया यादव का सम्मान
बैतूल। रमजान के इस पाक महीने में राजेन्द्र प्रसाद यादव (राजू भैया) के स्व’छ भारत अभियान कार्य से प्रभावित होकर जामा मस्जिद कमेटी द्वारा इत्र लगाकर, उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शेख असलम ने कहा कि श्री यादव विगत वर्षो से लगातार स्व’छता अभियान को लेकर सक्रिय है और से मदिंर ही नहीं मस्जिद, गुरूद्वारा और चर्च की भी सफाई कार्य से पीछे नहीं हटते हैं। इरशाद हिन्दुस्तानी ने कहा कि श्री यादव सर्वधर्म समभाव की मिशाल हैं। इस मौके पर कल्लु भाई, मोनू भाई सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।