बैतूल। आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय आव्हान पर बैतूल जिले में अध्यापकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अधिकार रैली निकाली गई जो शिवाजी चौक से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटील को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि इसके पश्चात भी गणना पत्रक जारी नहीं किया गया तो 10 जुलाई को संभागीय अधिकार सभा होगी। कार्यकारी अध्यक्ष विजय पवार ने बताया कि 6वें वेतनमान तो लागु कर दिया गया परन्तु शासन ने आज तक वेतन का गणना पत्रक जारी नहीं किया है जिससे अध्यापकों में भारी रोष व्याप्त है।
इसके साथ-साथ अध्यापकों की स्वे’िछक स्थानांतरण नीति लागु की जाए, शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए, वरिष्ठ अध्यापकों को पदोन्नति नीति बनाकर प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी जाए, गुरूजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए, अतिथि शिक्षकों का वेतन सम्मानजनक किया जाए, ई अटैंडेंस योजना बंद की जाए। इस अवसर पर काजीम खान, महेन्द्र भारती, योगेन्द्र दवंडे, घनश्याम लोखंडे, आजाद सिंह, देवानंद धुर्वे, योगेन्द्र गिरी, संजय लहरपुरे, गिरीश धोटे, राजकुमार राठौर, हरपाल सिंह राजपूत, लक्ष्मीचंद लिल्लोरे, राजेन्द्र कहारे, संजय गौतम सहित जिले के सभी ब्लाकों के सैंकड़ो अध्यापक उपस्थित थे।