बैतूल। शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा किए गए निर्ण अनुसारन भामस जिला इकाई बैतूल तथा उसके अनुषांगिक महासंघों एवं संबद्ध यूनियनों द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटील को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संघ के नर्मदापुरम विभाग के विभाग प्रमुख मधुकर साबले ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगे है कि सरकार न्यूनतक वेतन में वृद्धि, न्यूनतम वेतन का आंकलन भारतीय श्रम सम्मेलन, द्वितीय श्रम आयोग तथा उ”ातम न्यायालय द्वारा सुझाए गए फार्मुले के आधार पर करने पर सहमति बनी थी,केन्द्र द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन अनिवार्य रूप् से सभी रा’यों व उद्योंगों में समान रूप से लागू होगा, पहली बार बोनस की गणना हेतू न्यूनतम सीमा 3500-6500 को बढ़ाकर 10000-21000 करने पर सहमति दी थी |
आंगनवाड़ी सहित अन्य योजना कर्मी तथा असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने का निर्णय, ठेका श्रमिक को न्यूनतम वेतन को सुनिश्चिता के साथ उद्योंगों को न्यूनतम वेतन किए जाने पर सहमति, सरकार ने सुनिश्चिता पर आश्वासन दिया है कि श्रम कानूनों में संशोधन श्रम संगठनों से परामर्श के बाद ही किए जाएंगे। इन आश्वासन के आठ माह बीतने के बाद भी केन्द्र सरकार ने केवल बोनस की गणना हेतू न्यूनतम सीमा में वृद्धि हेतू आदेश जारी किए है। शेष सभी सहमतियों पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। श्री साबले ने बताया कि इन मांगों समयसीमा में को पूर्ण नहीं किया गया तो भामस आंदोलन को और तेज गति देगा। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।