बैतूल। आज जुलाई को रामजी बाबा हाल ,पुराना बस स्टेण्ड होशंगाबाद में आज़ाद संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल ,महासचिव जावेद खान एवं प्रान्त प्रमुख शिल्पी सिवान की गरिमामय उपस्थिति में संकल्प सभा का विशाल आयोजन होगा ,जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया की 6वे वेतनमान के लिए अध्यापक ने सितम्बर 2015 में बड़ा आंदोलन किया था तब मुख्यमंत्री ने मुम्बई से घोषणा की थी की 1 जनवरी 2016 से अध्यापकों को 6वा वेतन दिया जावेगा परन्तु आज तक उसका गणना पत्रक जारी नही किया गया घोषणा को 7 माह बीत गयें ,निकट भविष्य में 7 वां वेतनमान लागु होने को हैं इस प्रकार अध्यापकों के साथ हो रहें भेदभाव को सरकार के सामने उठाने के लिए अध्यापक पुरे प्रदेश में संभागीय संकल्प सभा कर 17 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर भोपाल जाने की तैयारी में जुट गए हैं।
इसी क्रम में 13 जलाई को बैतूल ,हरदा ,होशंगाबाद जिले के अध्यापक संभागीय कार्यक्रम होशंगाबाद में संकल्प लेकर भोपाल पहुचने के लिए जिम्मेवारी सौपेंगे ,अध्यापक 14,से 16 जुलाई तक ब्लॉक ,संकुल स्तर पर संकल्प सभा के माध्यम से अध्यापको को 17 जुलाई को भोपाल जाने के लिए संकल्प दिलाएंगे । प्रत्येक संभाग में अपने अधिकारों के लिए अध्यापकों को संकल्प दिलाने के लिए भ्रमण कर रहें हैं। श्री राठौड़ ने सभी अध्यापकों ,सविदा शिक्षकों से संकल्प सभा में पहुंचने की अपील की है।