बैतूल। क्लब बैतूल सिटी एवं लायनेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आज 13 जुलाई, गुरूवार, शाम 8 बजे होटल आई सी इन में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें लायन रविन्द्र कौर बग्गा अध्यक्ष पद की, लायन अतुल गोठी सचिव, लायन सी. ए. दीपक अग्रवाल कोषाध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथ शपथ ग्रहण करेंगे। इस कार्यकारिणी की शपथग्रहण करवाने भोपाल से एम.जे. एफ लायन. एम. एस. खान पधार रहे है ।
कार्यक्रम के मुख्य वनसंरक्षक, भारतीय वन सेवा आर. के. यादव के आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्य कारिणी के अन्य सदस्य है प्रथम उपाध्यक्ष लायन निर्मला डागा, द्वितीय उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल बत्रा ,तृतीय उपाध्यक्ष लायन नीरजा श्रीवास्तव , सह सचिव जीतेन्द्र महाजन ,सह कोषाध्य्क्ष लायन राजीव भार्गव, मेम्बरशिप सलाहकार लायन योगी खण्डेलवाल, पी.आर.ओ. लायन कमल जीत सिंह बग्गा, संचालक मंडल – लायन छबील दास मेहता , लायन जीतेन्द्र कपूर ,लायन रामप्रकाश गुगनानी ,लायन विनोद डागा, लायन शिवप्रसाद राठौर , लायन डॉ .लायन अनिल गोठी ,लायन एच.एस. रघुवंशी , लायन परमजीत सिंह बग्गा , लायन के. के. वर्मा, लायन मनीष सिंह ठाकुर, लायन उषा द्विवेदी , लायन नरेंद्र शुक्ला, लायन वंदना शुक्ला, लायन संतोष जैसवाल , लायन शकुंतला जैन ,लायन दिनेश महस्की ,लायनेस कोऑर्डिनेटर – लायन किरण कपूर , लायन नीलम दुबे हैं।