नेशनल यूथ प्रोजेक्ट का दल अरूणांचल प्रदेश शिविर संपन्न
बैतूल। राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली द्वारा प्रख्यात गांधीवादी विचारक डॉ एसएन सुब्बाराज के मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रीय एकात्मकता शिविर ईटा नगर अरूणाचल प्रदेश में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी चीफ मिनिस्टर कमांग डोलो की उपस्थिति में शिविर संपन्न हुआ। शिविर में पूरे भारत से 530 स्वयंसेवक ने सहभागिता की। जिसमें बैतूल जिले से गौरव मानकर, प्रहलाद परते, शानुज मेहतो, मनीष धुर्वे, रोशन राठौन ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रवीण परिहार, रामनारायण शुक्ला, संतोष पवार, गणेश धोटे, बीआर पंवार, निलीमा पीटर, डॉ महेन्द्र गिरी, सोमचंद साहू, निलेश चढ़ोकार ने शिविरार्थियों को बधाईयां प्रेषित की है।