सौंपा ज्ञापन
बैतूल। विगत तीन वर्षों से 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की घोर उदासीनता के चलते जिले के अध्यापकों को क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं अतिशेष शिक्षकों की स्वे’िछक काउंसलिंग का लाभ नहीं मिल पाया। उक्त आरोप लगाते हुए आज अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि यदि एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं की जाती है तो मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अंकुश उईके, लीलाधर नागले, रियाज कुरैशी, सूरतलाल राने, उत्तम सोलंकी, प्रवीण भुझाड़े, काशीनाथ लोखंडे, गजानन पंडागरे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
एम शिक्षा मित्र के लिए मांगी सुविधाएं
मप्र शासन द्वारा जारी की गई एम शिक्षा मित्र के विरोध में रविवार को अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में एम शिक्षा मित्र के संचालन के लिए सुविधाओं की मांग की। मोर्चा का कहना है कि इसमें लगने वाले माबाईल व्यय, नेट बेलेंस, प्रशिक्षण,ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या आदि के निराकरण की मांग की है। मोर्चा जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा कि अध्यापक संवर्ग का वेतन इतना नहीं है कि वे स्मार्ट फोन वाला मोबाईल क्रय कर सकें। श्री डढोरे ने कहा कि शासन पहले 6वां वेतनमान जस का तस देदे उसके बाद यह योजना का क्रियांवयन करे।