बैतूल। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा में आशा कार्यकर्ता की गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं जनसंख्या स्थरीकरण माह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं जनसमुदाय को जागरूक करने हेतु रैली का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीएमओ डॉ संजीव शर्मा गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के संबंध में आशाओं को जानकारी दी गई। जिसमें आशाओं को प्रतिदिन घरों में जाकर 0-5 वर्ष तक के ब”ाों को ओआरएस पैकेट बांटना एवं समुदाय को जागरूक करना, परिवार को ओआरएस घोल बनाने एवं पिलाने, स्व’छता, हाथ धुलाई के लिए विषय में जागरूक करना होगा। दस्त से होने वाली 15 प्रतिशत बाल मृत्यु को रोकना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
बीईओ सी पद्माकर द्वारा विश्व जनसंख्या स्थरीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में जानकारी दी गई की 11 जुलाई से 10 अगस्त तक परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों की सेवा लक्ष्य दंपत्ती को देना है। इस माह में प्रत्येक आशा कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यु एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 1-1 केस नसबंदी के कराने का लक्ष्य दिया गया। प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कापर टी कैम्पों का आयोजन किया गया। जिससे अधिक संख्या में दम्पतियों को लाभ दिया जा सके। कार्यशाला के बाद रैली निकाली गई। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ राहुल श्रीवास्तव द्वारा आशाओं को टीबी के मरीजों की खोज कर जिला अस्पताल में लाने हेतु निर्देश दिए गए व टीबी की पहचान से अवगत कराया।