क्रमोन्नति सहित अनेक मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
शाहपुर। अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में अध्यापकों एवं शिक्षकों की क्रमोन्नति विगत 2 वर्षो से लंबित होने से आक्रोशित अध्यापकों की बैठक रविवार को हॉयर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर शाहपुर में संपन्न हुई। जिसके बाद संयुक्त रूप से रैली निकालकर प्रशासन को नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। अध्यापक संविदा मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष अंबुज पांडे ने बताया कि अनेकों बार प्रशासन को ज्ञापन दिया गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा कि 15 दिनों में शिक्षकों की लंबित मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। बैठक को दशरथ धुर्वे, हेमराज बेले, हिम्मत सिंह वर्मा, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, कैलाश राठौर, मदनलाल डढोरे, पीसी बोस, गणेश बारस्कर, दिनेश बारस्कर, संजय मालवीय, लोकेश जोटे ने बैठक को संबोधित किया।
किया पौधारोपण
पौधा जीवन है एवं पर्यावरण संतुलन व मानव जीवन के लिए पौधारोपण हम सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर आज स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजाति के अनेक पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर रैली के पहले शिक्षकों के अपने-अपने स्कूल परिसर में अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर श्री डढोरे ने कहा कि स्कूल परिसर हरियाली युक्त होना चाहिए।