चिखलार आश्रम में होंगे अनेक कार्यक्रम
बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मण्डल बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में कल 19 जुलाई, मंगलवार को प्रात: 9 बजे से संत आशाराम आश्रम चिखलार में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवा सेवा संघ जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि इस अवसर पर प्रात: 9 बजे गुरू पादुका पूजन, प्रार्थना, ओंमकार गुंजन के बाद बापूजी की अतिशीघ्र रिहाई, उनकी दीर्घायु व स्वास्थ्य लाभ हेतु सामूहिक मंत्र जाप, वैदिक मंत्रों द्वारा हवन, श्री गुरूगीता पाठ, आशारामायण पाठ, ध्यान भजन कीर्तिन, विडियो सत्संग किया जाएगा। दोपहर 12 बजे महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। आश्रम संचालक चन्द्रप्रकाश ठाकुर ने जिले के सभी साधकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।