बैतूल। गत दिवस श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज बैतूल नगर की मासिक बैठक का आयोजन अंशुल सुरेश कुमार मालवीय व्दारा उनके श्री दादाजी पब्लिक स्कूल में समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय के मुख्य आतिथ्य तथा नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे की अध्यक्षता में, जुगलकिशोर मालवीय, सुरेन्द्रकुमार मदरेले के आतिथ्य एवॅं बड़ी तादाद में उपस्थित स्वजातिय बंधु की उपस्थिति में भगवान सहस्त्रबाहुअर्जुन के पूजन अर्चन के साथ बैठक प्रारंभ हुई। समाज के सचिव नेमीचंद मालवीय ने बैठक के विषय की जानकारी से अवगत कराते हुए सभी से अपने विचार-सुझाव आमंत्रित किये जाने के उपरान्त उपाध्यक्ष-मनमोहन मालवीय, सुरेन्द्रकुमार मदरेले, दिनेश मालवीय,नवनीत मालवीय, प्रकाशचंन्द्र मदरेले, शैलेन्द्र बिहारिया, विनोद मालवीय, निर्देष मदरेले, जयप्रकाश सरोने, जुगलकिशोर मालवीय, अरविन्द मालवीय, सुरेशकुमार मालवीय, श्रीमति सेवन्ती प्रेमकुमार मालवीय, आदि ने परम्परानुसार 6 नवम्बर, रविवार को श्रृृध्दाभक्ति और हर्शोउल्लास के साथ भगवान सहस्त्रबाहुजयंती मनाये जाने, प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को तथा सामाजिक कार्यो में तत्पर स्वजातिय बंधुओं को सम्मानित किये जाने, सॉस्कृृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर सुझाव प्रस्तुत करते हुए सहमती व्यक्त की। प्रेमशंकर मालवीय एवं रंजीत शिवहरे ने 6 नवम्बर को भगवान सहस्त्रबाहु जयंती धूमधाम, हर्शोउल्लास, श्रृृध्दाभक्ति के साथ मनाये जाने तथा इस अवसर पर सपरिवार उपस्थित रहने का अनुरोध व्यक्त किया। उन्होने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान किये जाने से वे जीवन में उन्नति की ओर कदम बढ़ाते है। प्रशंसा और प्रोत्साहन एक अनमोल उपहार है। लोक सेवा से लोक सम्मान मिलना स्वाभाविक है। जो लोक सेवा में तत्पर होते है उनकी आयु, विद्या, यश,और बल में वृृध्दि होती है।
समाज कार्यकारिणी की विशेष बैठक दिनंाक 12 अक्टूम्बर बुधवार को तथा समाज की मासिक बैठक 16 अक्टूम्बर रविवार को समाज के मंगल भवन में शाम 5 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में कोशाध्यक्ष सतीशचन्द्र मालवीय, नर्मदा प्रसाद मालवीय, रामेश्वर प्रसाद मालवीय, जगदीश मालवीय, प्रकाशचंन्द्र मालवीय, रघुनाथप्रसाद मालवीय,व्ही.जी. जैसवाल, राजेन्द्र लव्हाटे, सतीशचंद्र चौकसे, राकेश आर्य, यषवंत सूर्यवंशी, अरुण कावरे, मनोज मालवीय, निमिष मालवीय, आशीष मालवीय, बंटी मालवीय, प्रमिला मालवीय, ज्योति मालवीय,रश्मि जैसवाल, आरती मालवीय,संध्या मालवीय, माया मालवीय, लता मालवीय आदि उपस्थित थे। बैठक का आयोजन सुरेश कुमार मालवीय, बैठक का संचालन नेमीचंद मालवीय व प्रचार मंत्री अरविन्द मालवीय द्वारा आभार व्यक्त किया गया।